शिक्षा हीं है जिसके दम पर देश व समाज आगे बढ़ सकता है। : विधायक किशुन कुमार दास
टंडवा (बाल कृष्ण यादव/एक संदेश भारत ): (प्रखंड क्षेत्र के राहम में आज नमन विद्या पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया गया। स्कूल का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक श्री किशुन कुमार दास व विशिष्ट अतिथि राहम पंचायत मुखिया श्री विश्वजीत उरांव, टंडवा बिस सुत्री अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य शुभाष यादव,भाजपा कार्यसमिति सदस्य,झारखंड प्रदेश श्री अक्षयवट पांडेय ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया।
साथ हीं उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक जय कुमार सिंह नें अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया तो वहीं मंच का संचालन युवा समाजसेवी उपेन्द्र पांडेय ने किया।
श्री दास ने मौके पर अपने संबोधन में कहा कि राहम जैसे ग्रामीण क्षेत्र में नमन विद्या पब्लिक स्कूल खोलना एक सार्थक पहल है। आज के समय में शिक्षा मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है, बीना शिक्षा के जीवन का कोई सार्थकता नहीं है।
उन्होने अागे समाज से अपील करते हुए कहा कि आप एक टाईम का भोजन कम करिए लेकिन अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संस्कार युक्त शिक्षा जरूर ग्रहण करवाएं।
साथ हीं उन्होने विद्यालय के संस्थापक जय कुमार सिंह जी जो इस बेहतर पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि जय जी एक अनुशाषित व्यक्ति हैं निश्चित रूप से इनके संरक्षण बच्चों का बेहतर का कल का आशा हम सब कर सकते हैं।
अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों ने राहम जैसे गांव में विद्यालय के स्थापना को एक बेहतर पहल बताते हुए, नमन विद्या पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे ऐसी आशा करते दिखे। साथ हीं सभी विद्यालय को हरसंभव जरूरी मदद देने की भरोषा भी दिलाया।
मौके पर राहम के प्रबुद्ध समाजसेवी व अभिभावक बिजय पांडेय, कामेश्वर पांडेय, अरविन्द पांडेय,मंजुर आलम,अजीत पांडेय, कुन्ति देवी के साथ उपेन्द्र पांडेय, मधुसुदन ठाकुर,बाल कृष्ण यादव,अभय पांडेय,अमरदीप पांडेय,ललित पांडेय,मनीष पांडेय,श्रवण सिंह,दिलीप सिंह,बाबु पांडेय, नकुल राम, रौशन कुमार, लक्ष्मण शर्मा,सुरेन्द्र ठाकुर,शंभु राणा सहित सैकड़ो के संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।