सम्मानित करते शिष्टमंडल के लोग।
टंडवा/चतरा (बाल कृष्ण यादव/एक संदेश भारत) : टंडवा में सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर चुंदरू धाम परिसर में आयोजित होने वाले दस दिवसीय श्रीगणेश पूजा महोत्सव 2022 को लेकर समिति की एक शिष्टमंडल सोमवार को टंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी रंथु महतो से मुलाकात किया। शिष्टमंडल ने मुलाकात के दौरान भगवान श्रीगणेश भगवान की प्रतिमा व अंगवस्त्र भेंट कर प्रशासनिक व्यवस्था एवं महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
इस मौके पर समिति ने प्रखंड विकाश पदाधिकारी से पूजा को भव्य बनाने में सहयोग का अपील किया। महासमिति के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिष्टमण्डल को अपना भरपूर सहयोग देने को लेकर आश्वस्त करते हुए पूजा में भाग लेने की बात कही।
मौके पर उपस्थित उपाध्यक्ष छोटू गुप्ता संतोष प्रसाद मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता जागेश्वर दास मौजूद थे।