तीन दिनों के अन्दर अनुमंडल अधिकारी सिमरिया को पत्र लिखकर हटाने का किया गया है मांग, नहीं चौथे दिन आजसु करेगी अस्पताल में ताला बंद।टंडवा निवासी युवा समाजिक कार्यकर्ता रहे जितेन्द्र गुप्ता के मृत्यु में डाॅक्टर कुन्दन कुमार की लापरवाही आई थी सामने।
सिमरिया अनुमंडल अधिकारी को पत्र सौंपते अजसु पार्टी के नेता। |
टंडवा/चतरा (बाल कृष्ण यादव/एक संदेश भारत) : टंडवा निवासी युवा समाजिक कार्यकर्ता रहे जितेन्द्र गुप्ता के मृत्यु का मामला अब तुल पकड़ता नजर आ रहा है। बतातें चलें कि 19 अगस्त 2022 को लगभग सायं 04 बजे जितेन्द्र गुप्ता कर्मचारी भवन परिषर में बालीबाल खेल रहा था जहां अचानक से मुर्च्छित होकर गिर पड़ा था। जिसके बाद तत्काल लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर भर्ती कराया लेकिन दुर्भाग्यवश वहां कोई डाॅक्टर उपलब्ध नहीं थे। कुछ देर बाद डाॅक्टर कुन्दन कुमार आए भी तो बीना किसी जिम्मेदारी के बीना मरीज को ठीक से देखे उसे रेफर कर दिया गया।
जिसके बाद हजारीबाग ले जाने के क्रम में टंडवा का एक होनहार व्यक्तित्व आॅक्सिजन के कमी में अपना दम तोड़ दिया और और टंडवा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक कृष्ण कुमार व सहायक चिकित्सक कुन्दन कुमार के मनमानी का शिकार हो गया।
चिकित्सकों के मनमानी के खिलाफ अब आजसु पार्टी टंडवा ईकाई नें मोर्चा खोल दिया है आज पार्टी नें सिमिरिया अनुम़डल पदाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक कारवाई करते हुए तीन दिनों के अन्दर दोनों चिकित्सकों को यहां से हटाने का मांग किया है। साथ हीं पार्टी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि तीन दिनों के अन्दर कारवाई सुनिश्चित नहीं किया गया तो चौथे दिन आजसु पार्टी अस्पताल में ताला जड़ कर शांतिपूर्ण चरणबद्ध आंदोलन की शुरूवात करेगी।
आजसू पार्टी ने प्रखंड अध्यक्ष विकास पांडेय के लेटर हेड में पत्र लिखकर विस्तार से अनुमंडल अधिकारी को अवगत कराया है। अपने पत्र में पार्टी ने लिखा है कि 19/08/2022 को टंडवा निवासी भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता के 24 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार गुप्ता का टंडवा के सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार एवं डॉ कुंदन कुमार के लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई।
महाशय को अवगत कराना चाहता हूं कि मृतक जितेंद्र कुमार गुप्ता उस दिन शाम को दोस्तों के साथ वॉलीबॉल खेल रहे थे इसी बीच वह मूर्छित होकर गिर पडे। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां लोगों को कोई भी डॉक्टर नहीं मिला। बहुत मशक्कत के बाद डॉ कुंदन कुमार मिले तो लोगों ने उन्हें जल्दी इलाज करने को कहा लेकिन बड़ी गैर जिम्मेदाराना तरीके से डॉ कुंदन कुमार ने उसे देखा और हजारीबाग रेफर कर दिया।
जहां लोगों ने डॉक्टर से एंबुलेंस तथा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की बात कही। जिसे बड़ी गैर जिम्मेदाराना तरीके से इसे नकार दिया और कहा की "यहां कुछ नहीं है।" लोगों ने घायल युवक की व्याकुलता को देखते हुए निजी वाहन से हजारीबाग के लिए रवाना हो गए। लेकिन बीच रास्ते में ही ऑक्सीजन की कमी के कारण तड़प कर उसकी मृत्यु हो गई।
महाशय को यह भी अवगत कराना चाहेंगे कि कुछ महीने पहले ही टंडवा अस्पताल में लाखों रुपए का ऑक्सीजन प्लांट का स्थापना की गई है। इसके बाद भी गैर जिम्मेदाराना तरीके से ऑक्सीजन की अनुपलब्धता बताई गई। जिससे एक युवक की जान चली गई। महाशय टंडवा अस्पताल में प्रभारी चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार से लेकर डॉ कुंदन कुमार की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई एवं कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि प्रभारी चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार कार्यावधि में हमेशा नशे के हालात में रहते हैं एवं ज्यादातार अनुपस्थित भी रहते हैं।
आजसू पार्टी ने आगे कहा है कि टंडवा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार एवं डॉ कुंदन कुमार को 3 दिनों के अंदर अस्पताल से हटाया जाए अन्यथा चौथे दिन आजसू पार्टी के द्वारा भारीमन से अस्पताल में ताला लगा दिया जाएगा। मौके पर आजसू सिमरिया विधानसभा प्रभारी मनोज चन्द्रा, जागेश्वर दास, जितेंद्र सिंह, विकाश पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय, अर्जुन दास उपस्थित थे।