राहम पंचायत समिति सदस्य विकाश कुमार पांडेय ने किया राहम मिडिल स्कूल का निरीक्षण। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, जुलाई 12, 2022

राहम पंचायत समिति सदस्य विकाश कुमार पांडेय ने किया राहम मिडिल स्कूल का निरीक्षण।

प्रधानाध्यापक पौलुस उरांव के साथ पंचायत समिति सदस्य विकाश  कु. पांडेय।


टंडवा  (बाल कृष्ण यादव/एक संदेश भारत) : आज राहम ग्राम पंचायत समिति सदस्य विकाश कुमार पांडेय ने राहम मिडिल स्कूल का दौरा किया। इन्होने स्कूल से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी ली एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक पौलुस उरांव जी से स्कूल से जुड़े समस्याओं से अवगत हुए। 


पंचायत समिति सदस्य ने अपने निरिक्षण के दौरान गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन, मध्यान्ह भोजन, साफ़-सफाई एवं बच्चों की नियमित उपस्थिति पर जोर दिया है। गौरतलब है की वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य विकाश कुमार पांडेय भी अपने करियर के शुरुवाती दिनों में इसी विद्यालय में अध्यापन का भी कार्य किए हैं।


वैसे तो इनका शिक्षा से विशेष जुड़ाव व लगाव रहा है अपने शुरुवाती दिनों में या यूं कहें की सक्रिय राजनीति में शामिल होने से पहले तक इन्होने इस विद्यालय के सैकड़ों बच्चों के साथ विद्यालय के बाहर के बच्चों को भी कोचिंग के माध्यम से शिक्षा देने का कार्य किये हैं। साथ हीं इन्होने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्राथमिकता देने का वादा भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान पंचायतवासियों से किया है। 

Post Top Ad