देवघर/झारखण्ड : पीएम मोदी आज झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं। मोदी झारखंड के देवघर पहुंचे और यहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ भी किया। इसके बाद वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की। इसके बाद शाम को मोदी बिहार पहुंचेंगे। जहां पीएम बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लेंगे।
जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री मोदी
मोदी ने कहा कि विकास की गंगा बहती रहे, यही प्रयास रहता है। जनता का आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है। उन्होंने कहा कि झारखंड में हजारों करोड़ की योजनाओं को समर्पित किया हुं। जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं। उनका कहना था कि जनता का एक पैसा बर्बाद ना हो, ये संकल्प लेकर हम चलते हैं।
आपका आशीर्वाद बहुत हिम्मत देता है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल देवघर की दिवाली पूरा देश देख रहा था। आपने दीपक जलाकर पूरे देश को संदेश दिया है। आज आपने जिस उमंग और उत्साह से प्यार और आशीर्वाद दिया है। ये मेरे जीवन की बड़ी पूंजी है। एक तरफ बाबा का आशीर्वाद है तो दूसरी तरफ जनता-जर्नादन का आशीर्वाद मिला है। ये बहुत संबल देता है।
पीएम मोदी ने बैद्यनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की।
पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ दरबार में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। उसके बाद मोदी अभिनंदन रैली में देवघर कॉलेज पहुंचे जहाँ पीएम मोदी ने उपस्थित जनसमूह को समोधित किया। उससे पहले भाजपा नेता पीएम का स्वागत किए।
पीएम मोदी बोले- हम आभावों को अवसरों में बदल रहे।
देवघर में पीएम मोदी ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इससे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार आभावों को अवसरों में बदल रही है।
मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है।