पंचायत के अंतिम जरूरत मंद व्यक्ति तक विकाश की किरण पहुंचाकर ही मानेंगे : मुखिया विश्वजीत उरांव।
...............................................................................................................
पंचायत विकास के लिए अपना सर्वस्व समर्पण के साथ करूंगा काम : पंचायत समिति सदस्य विकाश कुमार पांडेय।
टंडवा/चतरा (बाल कृष्ण यादव/एक संदेश भारत) : प्रखंड अंतर्गत राहम पंचायत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसके तहत ग्राम पंचायत राहम के पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन मुखिया श्री विश्वजीत उरांव के अध्यक्षता में किया गया। इस विशेष ग्राम सभा के पूर्व आइकोनिक वीक के तहत कुल 9 विषयों पर पंचायत स्तरीय बैठक में जो चर्चा की गई।
जिसमें गरीबी उन्मूलन, आजीविका, अच्छे शासन का गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ एवं हरा गांव, स्वस्थ गांव, गांव में लैंगिक समावेशी विकास, बाल सुलभ पंचायत, इन सभी विषयों से संबंधित प्रस्ताव को आज के ग्राम सभा में प्रस्ताव लेकर सर्वसम्मति से सम्मिलित किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय में उचित प्रबंधन एवं शैक्षणिक माहौल तैयार करना, आंगनबाड़ी प्रबंधन, जनवितरण में सुधार हेतु निगरानी सह वितरण समिति का गठन, वन प्रबंधन एवं सुरक्षा समिति की समीक्षा संसोधन एवं गठन, कांजी हाउस की स्थापना, महिलाओं में आर्थिक विकास के लिए महिला समूहों को सरकारी कार्यों से जोड़ना व आधारभूत संरंचना का विकास, गरीबी उन्मूलन से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं विषयों पर चर्चा के उपरांत सार्वजनिक योजनाओं को प्रथमिकता के आधार पर पंचायत के विकास के लिए 250 से अधिक योजनाओं का चयन कर सर्वसम्मति से पारित किया गया।
मौके पर पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार पांडेय, उपमुखिया मोहन उरांव, वार्ड सदस्य नागेश्वर भुइयां, तालेश्वर कुमार महतो, रीता टोप्पो, नीता देवी, पुतुल देवी, शकुंतला टोप्पो, माजदा खातून, रबिया खातून, कुंती देवी, प्रतिमा देवी, मीनाक्षी देवी रोजगार सेवक राजेंद्र पासवान, समाजसेवी उपेंद्र पांडेय, दिलीप सिंह, जय सिंह, मधु सूदन ठाकुर, उमेश पांडेय, सुनील साव,सरोज पांडेय, बैजनाथ पांडेय, चंद्रजीत यादव सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायतवासी उपस्थित थे।