प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी टंडवा के संरक्षण में डहु पैक्स में किसानों को नहीं बनाया जा रहा है सदस्य, किसानों ने लगाया परेशान करने का आरोप। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, जुलाई 31, 2022

प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी टंडवा के संरक्षण में डहु पैक्स में किसानों को नहीं बनाया जा रहा है सदस्य, किसानों ने लगाया परेशान करने का आरोप।

डहु पैक्स के अध्यक्ष मुकेश लाल कुशवाहा पर मनामानी का ग्रामीण लगा रहे आरोप।



टंडवा/चतरा (बाल कृष्ण यादव/एक संदेश भारत)  : प्रखंड क्षेत्र के डहु पंचायत में पैक्स में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (बीसीओ) के साथ सांठगांठ कर मनमानी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि डहु पंचायत पैक्स में सरकार द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है।


गौरतलब है कि जिला सहकारिता  पदाधिकारी चतरा द्वारा पत्र जारी कर 04 जुलाई 2022 से 03 अगस्त 2022 तक जिले के सभी पंचायत पैक्स में किसानों को सदस्य बनाने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है। वहीं इसके ठीक विपरीत डहु पंचायत में किसानों को सदस्य नहीं बनाये जाने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगातार लगाया जा रहा है।


ग्रामीणों ने इस मामले पर आवश्यक हस्तक्षेप के लिए टंडवा बीसीओ को पत्र लिखकर कारवाई करने का निवेदन किया है। परन्तु वर्तमान बीसीओ मो० शमशाद के द्वारा कोई भी ठोस पहल नहीं किया गया है जिससे ग्रामीण बीसीओ पर भी पैक्स अध्यक्ष मुकेश लाल कुशवाहा से मिलीभगत कर ग्रामीणों को सदस्य नहीं बनाने और परेशान करने का आरोप लगाए हैं।


आरोप लगाने वाले ग्रामीणों में चंद्र प्रकाश कुशवाहा, बालचंद महतो, प्रमोद पांडे, राजू साव, उमेश महतो, कृष्ण कुमार, सरवन कुमार, प्रेम महतो, बालों महतो, दिनेश कुमार,उमेश राणा, जगदीश महतो, रामदेव महतो, दीपक कुमार, राजेश कुमार, संतोष महतो, संजय कुमार महतो शामिल हैं।


हालांकी इस मामले पर जब हमने पैक्स अध्यक्ष मुकेश लाल कुशवाहा से फोन में सम्पर्क किया तो उन्होने अपने सफाई में कहा कि यह आरोप निराधार व राजनिति से प्रेरित है। मेरे द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अभीतक 50 से अधिक किसानों को सदस्य बनाया जा चूका है एवं अभी भी बनाया जा रहा है।  कुछ लोगों के द्वारा हमें बदनाम करने के लिए बेवजह आरोप लगाया जा रहा है,  कहीं से सत्य नहीं है ।


Post Top Ad