राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदा में नवनिर्वाचित मुखिया निलेश ज्ञासेन व पं.स.स. नितेश कुमार राणा को सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, जून 15, 2022

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदा में नवनिर्वाचित मुखिया निलेश ज्ञासेन व पं.स.स. नितेश कुमार राणा को सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित।

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के बीच मध्याह्न भोजन प्रतिपूर्ति राशि को किए वितरित।

प्रतिपूर्ति राशि वितरण करते अतिथि। 

टंडवा (बाल कृष्ण यादव/एक संदेश भारत) : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदा में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह तथा मध्याहन भोजन प्रतिपूर्ति राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय पहुंचे नवनिर्वाचित मुखिया व पंचायत समिति सदस्य का विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान कर व विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र, बुके एवं माला पहनाकर  स्वागत किया गया। 


मुखिया नीलेश ज्ञासेन का स्वागत करते प्रभारी प्रधानाध्यापक। 

कार्यक्रम में मध्याहन भोजन प्रतिपूर्ति राशि (कोविड-19 काल)का वितरण कक्षा 1 से 8 तक के अध्ययनरत छात्रों के बीच अतिथियों के हाथों सामूहिक रूप से वितरण किया गया। कार्यक्रम में बच्चो को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित मुखिया नीलेश ज्ञासेन ने कहा की विद्या से बड़ा कोई धन नही है, विद्या ही एक ऐसी धन है जिसे कोई बांट नहीं सकता, चुरा नहीं सकता। आप कल के भविष्य हैं इसलिए अच्छी लगन के साथ पढ़ाई करें।


पंचायत समिति सदस्य नितेश कुमार राणा का स्वागत करते प्रधानाध्यापक।


मैं भी विद्यालय के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। आगे अपने संबोधन में उन्होने ने कहा की प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री कृष्णा साहू जी के सच्ची सेवा एवं लगन का परिणाम है कि विद्यालय नीत विकास की नई गाथा लिखने का कार्य कर रही है। इस अवसर नवनिर्वाचित मुखिया निलेश ज्ञासेन के द्वारा विद्यालय परिवार को पौधा भेंट कर विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 


कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य नितेश कुमार राणा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें मध्यान भोजन सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है जिससे बच्चो का ड्रॉप आउट कम हुवा है, आज एमडीएम की प्रतिपूर्ति राशि आप सबो को दी जा रही है, इसका उपयोग आप सभी बच्चे अपने पढ़ाई में खर्च के लिए करेंगे।


आगे उन्होने कहा कि आज मैं बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। क्योंकि पंचायत समिति सदस्य बनने के बाद आज मैं उस विद्यालय के सम्मान समारोह में उपस्थित हूं, जिस विद्यालय का मैं भी छात्र रहा हूं। इसके लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करता हुं तथा यह विश्वास दिलाता हूं की विद्यालय की हर छोटी से छोटी समस्या का समाधान करना मैं अपना कर्तव्य समझुंगा। 


प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री कृष्णा साहू जी का प्रशंसा करते हुए नितेश कुमार राणा जी ने कहा की वर्ष 2016 में सर के पदस्थापन के बाद से यह विद्यालय विकास की नई लकीर खींच रही है। जिससे यह प्रतीत होता है कि बहुत जल्द ही हमारा विद्यालय आदर्श विद्यालय के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।


कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मुखिया नीलेश ज्ञासेन, पंचायत समिति सदस्य नितेश कुमार राणा, वार्ड सदस्य श्रीमती गीता देवी, तत्कालीन वार्ड सदस्य श्री सुरेंद्र राम, सिमरिया पूर्वी पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री अर्जुन, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री कृष्णा साहू, शिक्षिका नीना ज्ञासेन, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष नागो राम, उपाध्यक्ष सबिता देवी एवं समिति के सदस्य रेणु देवी,कौशल्या देवी, भुनेश्वर सिंह,तारा देवी,ममता देवी, दहनी देवी,अभिभावक वीरेंद्र राम, मिट्ठू राम सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित हुए।

Post Top Ad