काली पट्टी लगाकर विरोध करते भाजपा चतरा महामंत्री मिथलेश गुप्ता।
टंडवा (बाल कृष्ण यादव) : भारत में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने की अवधि के लिए आपातकाल घोषित किया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत आपातकाल की घोषणा की थी।
स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल के दौरान, चुनाव स्थगित कर दिए गए और नागरिक अधिकारों को समाप्त कर दिया गया और मनमानी की गई। इंदिरा गांधी के राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया गया और प्रेस पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
आज हीं के दिन लगाए गए आपातकाल के खिलाफ आज के दिन को भारतीय जनता पार्टी चतरा जिला के सभी नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा काला पट्टी लगाकर काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर अपने वक्तव्य में महामंत्री मिथलेश गुप्ता जी ने कहा की कांग्रेस द्वारा भारत पर थोपा गया आपातकाल भारत के इतिहास का सबसे काली अध्याय है।