![]() |
फाइल फोटो - अनुपम खेर |
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर अनुपम खेर कश्मीर में इस्लामिक जिहादियों व आतंकवादियों के आतंक के शिकार हुवे लाखो कश्मीरी हिन्दुओं के आत्मा के शांति के लिए आज वाराणसी में त्रिपंडी श्राद्ध पूजा करेंगे।
यह जानकारी उन्होंने १४ जून को एक ट्वीट के माध्यम देश को दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है की मैं कल वाराणसी जा रहा हूँ।द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के दौरान मैंने निर्णय लिया था कि मैं उन सभी कश्मीरी हिन्दुओं की आत्मा की शांति का पाठ करवाऊंगा, जिनकी #HinduGenocide के दौरान आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की गई थी।इस पूजा को त्रिपंडी श्राद्ध पूजा कहते है।
मैं कल वाराणसी जा रहा हूँ।द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग के दौरान मैंने निर्णय लिया था कि मैं उन सभी कश्मीरी हिन्दुओं की आत्मा की शांति का पाठ करवाऊंगा, जिनकी #HinduGenocide के दौरान आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या की गई थी।इस पूजा को त्रिपंडी श्राद्ध पूजा कहते है।आयोजकों का आभार!🕉
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2022
उन्होंने अपने ट्ववीट में इस पूजा के आयोजन में शामिल सभी आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया है। मालूम हो की जम्मू कश्मीर से भारत के आजादी के बाद से आजतक लगातार इस्लामिक आतंकियों के हमलों में लाखों के संख्या में हिन्दुओं का क़त्ल हुवा और लाखों के संख्या में वहां से हिन्दू पलायन करने को मजबूर हुवे है।
अपने घर बार व सम्पति छोड़कर, अपनी इज्जत व आबरू बचाने के लिए किस कदर कश्मीरी हिन्दुओं ने संघर्ष किये व दर्द झेले हैं इसकी सचाई से दुनिया भर को अवगत करने के लिए बनाये गए फिल्म द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। और अनुपम खेर स्वयं मूल रूप से विस्थापित कश्मीरी हिन्दू परिवार से हीं हैं। जिन्होंने वह काली दौर को सिर्फ सुना या पढ़ा नहीं है, इन्होने ने उस विभत्ष पीड़ा को झेला भी है।