टंडवा थाना परिसर में प्रेसवार्ता करते चतरा के पुलिस अधिक्षक ऋषव झा। |
टंडवा/चतरा (विकाश कुमार शर्मा की रिपोर्ट ) : चतरा पुलिस को कोयलांचल क्षेत्र में सक्रिय अपराधी संगठन अमन साहू गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए हथियार के साथ छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में निक्की यादव उर्फ आकाश उर्फ गंगा उर्फ मुखिया, दिलीप सिंह उर्फ शाका, सेवकचंद महतो, राजकुमार तुरी,मणिकांत पांडेय,आकाश करमाली का नाम शामिल है।
![]() |
जांबाज टंडवा पुलिस के गिरफ्त में अमन साहू गैंग के अपराधी। |
पुलिस को यह सफलता टंडवा थाना क्षेत्र गोंदा गांव से मिली है। पुलिस कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ऋषव झा ने पत्रकारों को बताया कि हाल के दिनों में अमन साहू गिरोह के नाम पर शाहरुख अंसारी द्वारा कोल व्यवसायियों से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में जून 2021 में टंडवा के बसरिया मोड़ (राहम बाईपास) के समीप आरकेटीसी कंपनी के दो कर्मचारियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि इसी गिरोह द्वारा बिंगलात पेट्रोल पंप के समीप महालक्ष्मी कम्पनी के कर्मचारी के वाहन पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चलाकर जानलेवा हमला किया गया था। इन घटनाओं के मद्देनजर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। एसपी श्री झा ने बताया कि बीते शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा गांव के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार छः व्यक्तियों को हथियार के साथ पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में इनके पास से छः पिस्टल, 60 जिंदा कारतूस एवं 13 हजार नगद के साथ दो मोटरसाइकिल अपाची पकड़ा गया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधकर्मियों ने बताया कि वे सभी लातेहार जिला के फुलवसिया रेलवे साईडिंग में दहशत फैलाने के लिए गोली चलाने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि अमन साहू गैंग के अपराधकर्मी शाहरुख अंसारी, निक्की यादव उर्फ आकाश, राजकुमार तुरी, आकाश करमाली, दिलीप सिंह उर्फ शाका एवं अन्य अपराधकर्मियों द्वारा बसरिया एवं बिंगलात घटना को अंजाम दिया गया।
इन अपराधियों पर टंडवा थाना कांड संख्या 102/2021, दिनांक 17-7-2021,धारा-144/120 (बी) एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। एसपी श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चतरा जिला के टंडवा के अलावे लातेहार जिला में भी सक्रिय थे। छापामारी दल में एसडीपीओ टंडवा विकास पांडेय,टंडवा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।