जनसंख्या समाधान फाउंडेशन चतरा के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार पांडे ने सभी से दो बच्चों की नीति अपनाने का किया अपील। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

रविवार, जुलाई 11, 2021

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन चतरा के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार पांडे ने सभी से दो बच्चों की नीति अपनाने का किया अपील।

सतीश कुमार पांडेय  फाइल फोटो।  

चतरा/झारखण्ड  :  विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के चतरा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे ने अपने लाइव संबोधन एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देश के सभी लोगों से दो बच्चों के नीति को अपनाने के लिए संकल्प लेने को प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि आज ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए सबसे गंभीर चुनौती जनसंख्या का बेतहाशा वृद्धि है, अगर हम सभी आज जागरूक नहीं हुए तो आने वाले भविष्य को संकट में जाने से कोई नहीं रोक सकता, जो कि भारत के पास विश्व की लगभग 3% भूमि है लगभग 3% जल है जबकि 18% से अधिक विश्व की आबादी का भार भारत पर है, इस जनसंख्या असंतुलन से प्रकृति को देश को और आने वाले भविष्य को गहरा खतरा होने वाला है। 


UNO की एक रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारत के पास जीवन जीने के मूलभूत संसाधनों का अभाव हो जाएगा, अतः हमारे और आने वाले भविष्य के लिए जनसंख्या की वृद्धि एक गंभीर चिंता व चुनौती है, बिना किसी राजनीतिक भेदभाव एवं मतभेद के सर्व समाज को एकजुट होकर भारत के प्रधानमंत्री जी से पूरे देश में दो बच्चों का सख्त कानून लागू करने की मांग करने का वक्त आ गया है, राष्ट्र हित में सोचने वाले इस बिल का समर्थन करने वाले एवं मांग करने वाले हर एक व्यक्ति आज के समय में राष्ट्रभक्त है, राष्ट्रवादी है।। एवं जो भी व्यक्ति राष्ट्रहित के इस विषय पर ओछी मानसिकता रखते हैं वह सभी के सभी इस देश के शुभचिंतक नहीं है।।


JSF चतरा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय ने आगे कहा कि 1978 तक भारत और चाइना की जीडीपी बिल्कुल एक समान थे तत्पश्चात 1979 में चीन ने जनसंख्या नियंत्रण नीति को अपनाया और आज के वर्तमान परिदृश्य है कि भारत और चाइना की जनसंख्या लगभग लगभग एक समान है परंतु विकास दर में भारत और चाइना मैं आसमान जमीन का अंतर है, चीन ने समय रहते हुए जनसंख्या को नियंत्रित कर अपने देश को आज विकास के अग्रणी पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है अतः अब बिना देर किए हुए भारत को भी अपनी जनसंख्या नियंत्रण नीति लाकर इस देश के विकास में रुकावट उत्पन्न होने वाले समस्या को जड़ से समाप्त करना चाहिए। 

Post Top Ad