टंडवा नदी के डायवर्सन से कोयला लदे भारी वाहन के परिचालन पर रोक की मांग, व्यवसायिक संघ टंडवा ने प्रखंड प्रशाषण को थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन। - एक संदेश भारत

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, जुलाई 17, 2021

टंडवा नदी के डायवर्सन से कोयला लदे भारी वाहन के परिचालन पर रोक की मांग, व्यवसायिक संघ टंडवा ने प्रखंड प्रशाषण को थाना प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन।

थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते व्यावसायिक संघ के लोग। 

टंडवा/चतरा : प्रखंड की लाईफ लाईन कही जाने वाली गेरूवा पुल कोयला लदे भारी वाहनों के अनियंत्रित परिचालन से लगभग डेढ़ वर्ष पहले टुट चुका है। जिसके बाद से टंडवा का आवागमन चतरा व हजारीबाग से बरसात के मौसम में पुर्णत: टुट चुका था और टंडवा एक टापु का रूप ले लिया था। स्थानिय विधायक श्री किशुन कुमार दास के पहल पर टंडवा के बड़की नदी में पथ निर्माण विभाग द्वारा डायवर्सन का निर्माण किया गया है। 


अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते संघ के लोग। 


लेकिन दुर्भाग्यवस इस डायवर्सन पर भी कोयले लदे भारी वाहनों का नजर पड़ गई है और लागातार अनियमित रूप से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कोयला लदे भारी ट्रक व हाईवा डायवर्सन के रास्ते पार किया जा रहा है। ऐसे में डायवर्सन पुल क्षतिग्रस्त होकर टुटने का खतरा बढ़ गया है जिससे एकबार फिर से टंडवा का आवागमण बाधित हो सकता है। 

इस समस्या को नजदीक से देखने और इसके गंभीर परिणाम को देखते हुए व्यवसायिक संघ टंडवा के अधिकारियों ने स्थानिय प्रखंड प्रशाषण को थाना प्रभारी के नाम पत्र लिखकर व ज्ञापन देकर कोयला लदे भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने का मांग किया है।


संघ द्वारा सौंपा गया मांग पत्र।


व्यवसायिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया है कि थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस पुल से भारी वाहनों का परिचालन पुर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा और पुल के आगे एक बैरियर लगाकर वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा इसके लिए प्रशाषण के ओर से आवश्यक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। 


साथ हीं व्यवसायिक संघ ने स्थानिय बिडिओ व सीओ को भी पत्र की प्रतिलिपि देकर आवश्यक कारवाई का आग्रह किया है। मौके पर संघ के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी,महामंत्री शुभाष गुप्ता,मिडिया प्रभारी बाल कृष्ण यादव,उपाध्यक्ष बलराम गुप्ता व कौलेश्वर गुप्ता उपस्थित थे।


Post Top Ad